Machine Learning किस तरह से Data Analytics मे मदद करती है

तो जैसा कि हम जानते है कि Data Analytics बहुत बडे Data Set पर analysis करता है और इतने बडे डेटा सेट को सम्भालना किसी मनुष्य के बस कि बात नही है इसके लिये हमे एक एसे tool कि जरुरत पडती है जिसके जरिये हम इतने बडे डेटा को आसानी से ओर समय के साथ प्रोसेस कर सके। तो इस काम के लिये हम Machine Learning कि मदद लेते है। Data को High Speed पर उसकी Accuracy और Reliability को Analysis एक सबसे ज्यादा वांछित गुण (Desirable Feature) है।

Machine Learning; Data Analytics का एक Fundamental और बहुत जरुरी Component है। और Machine Learning को तो Big Data के revolution का सबसे Main Driver कि तरह माना गया है क्योकि मशिन लर्निंग मे एसी काबिलियत है कि वह इस Big Data को प्रोसेस कर सके। मशिन लर्निंग algorithm यह पता कर सकता है कि किस तरह के डेटा पर कोन सा Task; perform करना चाहिये। 

मशिन लर्निंग मे Data Analytics के लिये कई तरह कि टेक्नोलोजी उप्लब्ध है जैसे कि 

  • Decision Trees
  • Random Forests
  • Lasso Regression
  • K-Means Cluster Analysis
इंन सभी के बारे मे मेंने detail मे बता रखा है अगर आप जानना चाहते हओ तो आप इन पर click करके इनके बारे मे पड सकते है।

मशिन लर्निंग Business Insight और Intelligence भि provide करती है। मशिन लर्निंग एल्गोरिथम सिस्टम के Variables के बीच relationship भी खोज सकता है।